बरेली, अगस्त 26 -- किसान एकता संघ के बैनर तले किसान सोमवार को सेठ दामोदर स्वरूप पार्क में एकत्र हुए। यहां से कलेक्ट्रेट तक पैदल मार्च करते हुए पहुंचे किसान नेताओं ने डीएम को संबोधित चार सूत्रीय मांगों का ज्ञापन सिटी मजिस्ट्रेट अलंकार अग्निहोत्री को दिया। ज्ञापन के माध्यम से तीन दिन के अंदर सकारात्मक रुख नजर न आने पर भूख हड़ताल करने की चेतावनी दी गई। किसान नेता डॉ. रवि नागर ने ज्ञापन देते हुए बताया कि चौपला पुल पर पुराना सड़क को उखाड़कर सड़क का पुन: निर्माण किया गया, लेकिन वह निर्माण इतना त्रुटिपूर्ण किया गया कि सड़क के बीचों बीच नालियां बन गई है। इससे लगता है कि यह जानकर अवरोध बनाए गए हैं, जिनके कारण निकलने वाले राहगीर रोजाना दुर्घटना के शिकार हो रहे हैं और पुल के भी क्षतिग्रस्त होने की पूरी संभावना है। चेतावनी दी कि अगर तीन दिन के अंदर प...