सुल्तानपुर, सितम्बर 12 -- भदैया, संवाददाता। सरकार की महत्वाकांक्षी योजना ग्राम चौपाल शुक्रवार को भदैया ब्लॉक के गोपालपुर पंचायत में फेल हो गई। तय समय पर न तो सचिव पहुंचीं, न प्रधान और न ही कोई सदस्य। ग्रामीणों तक जानकारी ही नहीं पहुंची, जिससे पूरा चौपाल बेमानी साबित हुआ। रोस्टर के अनुसार ग्राम चौपाल का आयोजन होना था, लेकिन दोपहर 12 बजे तक पंचायत भवन पर केवल पंचायत सहायक प्रीति वर्मा और रोजगार सेवक मिश्रीलाल मौजूद मिले। चौपाल प्रभारी के रूप में पहुंचे एडीओ आईएसबी दिग्विजय सिंह ने करीब डेढ़ घंटे तक इंतजार किया। इसके बाद सचिव करिश्मा गुप्ता और प्रधान सुरेश मौर्या की अनुपस्थिति तथा चौदहों सदस्यों व ग्रामीणों के न आने पर बैठक को निरस्त कर कार्रवाई समाप्त कर दी। जानकारी के अनुसार पंचायत सहायक और रोजगार सेवक ने चौपाल की सूचना किसी को नहीं दी थी।...