सीवान, जून 12 -- बड़हरिया। पंचायत स्तर पर खरीफ कृषि जन कल्याण चौपाल कार्यक्रम का आयोजन कर किसानों को कृषि विभाग के योजनाओं की जानकारी दिया जा रहा है। जिससे किसान खरीफ फसल का उत्पादन अधिक से अधिक कर अपनी आर्थिक स्थिति का सुधार करे। जिसको लेकर बामेंती पटना के निर्देश में आत्मा सीवान के द्वारा प्रखंड के सभी पंचायतों में तीन जून से 20 जून तक खरीफ कृषि जन कल्याण चौपाल का आयोजन कर किसानों को खेती के प्रति जागरूक करना है। जिसमें किसानों बीज वितरण, आत्मा योजना, कृषि यंत्रीकरण, पौधा संरक्षण, उद्यान विभाग, मिट्टी नमूना संग्रह व मृदा स्वास्थ्य कार्ड की जानकारी व वितरण, फॉर्मर रजिस्ट्री, प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना,जैविक खेती अंतर्गत पक्का बर्मी बेड, बिहार कृषि ऐप, बिहार कृषि रेडियो ऐप से आसानी से दिया जा रहा है। कृषि जन कल्याण चौपाल का आयोज...