गढ़वा, मई 25 -- गढ़वा, प्रतिनिधि। सदर एसडीएम संजय कुमार ने नवादा पंचायत अंतर्गत सुखबाना गांव के वार्ड 14 में रविववार को जन चौपाल लगाई। चौपाल में पहुंचे लोगों से विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं मसलन प्रधानमंत्री आवास योजना, आयुष्मान योजना, खाद्य सुरक्षा योजना, मंईयां सम्मान योजना, नल जल योजना की स्थिति के बारे में जानकारी हासिल की। साथ ही लोगों से उनकी समस्याओं और सुझावों को भी विस्तार से सुना। मामले में समस्याओं के समाधान के लिए अधीनस्थ पदाधिकारियों को निर्देश दिए। मौके पर मुखिया प्रतिनिधि सुरेंद्र यादव और वार्ड सदस्य सीमा देवी ने बताया कि इस क्षेत्र में भू-राजस्व संबंधित ऐसे कई मामले हैं, जिन पर प्रशासन को अविलंब ध्यान देने की आवश्यकता है। जब एसडीएम ने विस्तार से पूछा तब बताया गया कि वार्ड में 70-80 घर ऐसे हैं जिनकी भूमि का नामांतरण नहीं हो पा...