हाथरस, दिसम्बर 20 -- हाथरस। सदर विकास खण्ड की ग्राम पंचायत गंगचौली के पंचायत सचिवालय में ग्राम चौपाल का आयोजन सीडीओ पी एन दीक्षित की अध्यक्षता में किया गया। ग्राम चौपाल के समय विभिन्न विभागों द्वारा अपनी-अपनी योजनाओं के कैम्प का आयोजन किया गया। पात्र लाभार्थियों का मौके पर ही पंजीकरण कर विभिन्न लाभार्थियों को लाभान्वित भी किया गया। ग्रामीणों द्वारा चौपाल के समय अनुसूचित जाति की बस्ती में चामड़ माता के मन्दिर के पास पानी भरने की शिकायत की गई। खण्ड विकास अधिकारी को जलभराव की समस्या को तत्काल दूर कराने के निर्देश दिये गये। हाथरस-जलेसर मार्ग पर 300 मी पर स्थित है। सम्पर्क मार्ग ठीक है। सम्पर्क मार्ग संतोषजनक है। ग्राम विद्युतीकृत है। ग्राम में 95 खम्बे लगे हैं। ग्राम में 432 विद्युत कनैक्शन हैं, 4 ट्रांसफार्मर लगे हैं। सार्वजनिक वितरण प्रणाली ...