कुशीनगर, सितम्बर 8 -- कुशीनगर। विशुनपुरा ब्लॉक के ग्राम पंचायत घूरछपरा के नौका टोला में सदर विधायक मनीष जायसवाल ने चौपाल लगाकर लोगों की समस्याओं को सुना l ग्रामीणों ने कहा कि गांव में पिच मार्ग नहीं होने से बरसात में कोई रिस्तेदार वाहन से नहीं आता है, जिसपर विधायक ने समस्याओं को सुनने के बाद शीघ्र रोड निर्माण का आश्वासन दिया। ग्राम पंचायत घूरछपरा खास चार टोलों में विस्तारित है, जिसमें नौका टोला पिच मार्ग से एक किलोमीटर मीटर की दूरी पर है। गड्ढा युक्त खड़ंजा मार्ग से गांव के लोगों को आने जाने में दुश्वारियां झेलनी पड़ती है। ग्रामीणों के आग्रह पर विधायक मनीष जायसवाल रविवार शाम को नौका टोला चौराहे पर पहुंचे थे। वहां उन्होंने चौपाल लगाकर लोगों की समस्याओं को सुना। लोगों ने कहा कि विकास के दौर में नौका टोला आज भी अछूता है। बरसात के दिनों में गां...