कानपुर, जून 7 -- कानपुर, प्रमुख संवाददाता। भाजपा के 11 साल के कार्यकाल को कांग्रेस ने देश की दुर्दशा का जिम्मेदार ठहराया है। व्यापार, रोजगार, विकास, शिक्षा, विदेशी नीति और सुरक्षा समेत हर मामले में मोदी सरकार नाकाम रही है। यह आरोप महानगर अध्यक्ष पवन गुप्ता ने शनिवार को रामबाग में आयोजित कार्यकर्ताओं की बैठक में लगाया। कहा कि भाजपा सरकार की गलत नीतियों को उजागर करने के लिए हर वार्ड में चौपाल लगाई जाएगी। इस मौके पर पदम मोहन मिश्रा, राकेश साहू, नरेश त्रिपाठी, अवनीश सलूजा, रितेश यादव, राम शंकर राय ,विजय नारायण शुक्ला, सुरेन्द्र भदौरिया आदि रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...