कौशाम्बी, मई 17 -- मंझनपुर ब्लाक के रक्सवारा गांव में शुक्रवार को कंपोजिट विद्यालय के प्रधानाध्यापक राजेश वर्मा ने चौपाल लगाई। इस मौके पर प्रधानाध्यापक ने बाल शिक्षा का अधिकार अधिनियम की लोगों को जानकारी दी। कहा कि बच्चों के अधिकारों को ध्यान रखते हुए 3 से 5 साल के बच्चों का प्रवेश विद्यालय में स्थित आंगनबाड़ी में एवं 6 से 14 साल के बच्चों का प्रवेश उच्च प्राथमिक विद्यालय रक्सवारा में करवाए । विद्यालय की उपलब्धियों, भौतिक संसाधन एवं शैक्षिक वातावरण के बारे में बताते हुए कहा कि विगत वर्षों में विद्यालय के छात्र छात्राओं ने हिंदुस्तान ओलंपियाड प्रतियोगिता परीक्षा में प्रथम स्थान, राजकीय आश्रम पद्धति विद्यालय प्रवेश परीक्षा, राष्ट्रीय आय एवं योग्यता आधारित परीक्षा मे कई छात्र छात्राओं ने सफलता प्राप्त किया है। इसके साथ ही न्याय पंचायत, ब्लॉक,...