बाराबंकी, मई 2 -- सआदतगंज। जनता से सीधा संवाद स्थापित करने के उद्देश्य से एसपी के निर्देश पर मसौली पुलिस ने सआदतगंज पंचायत भवन में चौपाल लगाकर ग्रामीणों की समस्याएं सुनी। इस दौरान समस्याओं का निस्तारण भी किया गया। चौपाल में प्रभारी इंस्पेक्टर सुधीर सिंह व चौकी प्रभारी अभिनन्दन पांडे ने एक-एक कर लोगों की समस्याएं जानी। भोंहारा कला गांव की सुमन ने नाली से पानी निकासी को लेकर चले आ रहे पुराने विवाद को लेकर शिकायत की वहीं भोंहारा खुर्द के रवि यादव ने खड़ंजे पर पशुपालकों द्वारा मवेशी बांधे जाने की शिकायत की। चौकी प्रभारी ने शिकायत नोट कर उसके निस्तारण का भरोसा दिलाया। इस मौके पर ग्रामीणों से इंस्पेक्टर सुधीर सिंह ने ग्रामीणों को जागरूक करते हुए कहा कि सोशल मीडिया के इस्तेमाल के साथ साइबर खतरों की जानकारी दी। उन्होंने कहा कि अनजान नंबर या अनजान ...