हरदोई, दिसम्बर 2 -- पचदेवरा। गांवों को अपराध मुक्त बनाने, महिला उत्पीड़न को रोकने व साइबर अपराधों के प्रति सजग रहने के लिए मंगलवार को सहायक पुलिस अधीक्षक आलोक राज नारायण ने विवियापुर मंदिर परिसर में चौपाल लगाकर ग्रामीणों को जागरूक किया। सहायक पुलिस अधीक्षक ने ग्रामीणों को वुमन पावर लाइन नंबर 1090, डायल-112 आदि के बारे में विस्तार से जानकारी दी। उन्होंने कहा कि इंटरनेट मीडिया के इस्तेमाल के साथ साइवर खतरों की जानकारी भी बहुत जरूरी है। अनजान नंबर या अनजान एप से वीडियो काल रिसीव न करें। डिजिटल अरेस्ट के बारे में जागरूक किया। जैनेन्द्र प्रताप सिंह, लल्ला प्रधान, आशीष मिश्रा, महेंद्र सिंह आदि सैकड़ों महिला एवं पुरुष मौजूद रहें।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...