औरैया, नवम्बर 11 -- थाना सहार पुलिस ने मंगलवार को मिशन शक्ति 5.0 के तहत ग्राम पूर्वा रावत में चौपाल लगाकर महिलाओं और बालिकाओं को जागरूक किया। चौपाल में पुलिस टीम ने महिलाओं को विभिन्न हेल्पलाइन नंबरों जैसे 1076 मुख्यमंत्री हेल्पलाइन, 1090 वीमेन पावर लाइन, 1930 साइबर क्राइम, 102 स्वास्थ्य सेवा, 108 एंबुलेंस सेवा, 1098 चाइल्ड हेल्पलाइन, 1078, 181 और 112 के बारे में जानकारी दी। पुलिस टीम ने सोशल मीडिया का सावधानीपूर्वक उपयोग करने की सलाह देते हुए बताया कि ऑनलाइन धोखाधड़ी और साइबर अपराधों से सतर्क रहना जरूरी है। इसके साथ ही महिला सुरक्षा से जुड़ी सरकारी योजनाओं और अधिकारों के बारे में भी विस्तृत जानकारी दी गई। चौपाल में मौजूद ग्रामीण महिलाओं ने पुलिस की इस पहल की सराहना की और कहा कि ऐसे कार्यक्रम नियमित रूप से आयोजित होने चाहिए ताकि अधिक से अधि...