हमीरपुर, नवम्बर 14 -- 0 टोडरपुर गांव में हुआ ग्राम चौपाल का आयोजन कुरारा, संवाददाता। विकासक्षेत्र के टोडरपुर गांव में स्थिति पंचायत भवन में ग्राम चौपाल का आयोजन किया गया। जिसमें ग्रामीणों को सरकार द्वारा संचालित योजनाओं की जानकारी दी गई। ग्रामीणों की समस्या का समाधान किया। टोडरपुर गांव में ग्राम चौपाल का आयोजन ग्राम प्रधान शकुंतला की अध्यक्षता में किया गया। जिसमें मौजूद लोगों को शासन से संचालित योजनाओं की जानकारी दी गई। रुकी हुई वृद्धा पेंशन के लिए शिकायत आई तथा उनका निस्तारण किया गया। मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के तीन फॉर्म भरे गए। ग्रामीणों ने जल निकासी की व्यवस्था के लिए नाला निर्माण की मांग की। इस अवसर पर ग्राम पंचायत विकास अधिकारी नसीम अहमद, आंगनबाड़ी कार्यकत्री देव कुमारी, पंचायत सहायक मनोरमा, मंजू, कृष्ण कुमार कुशवाहा, राघवेंद्...