इटावा औरैया, दिसम्बर 17 -- इटावा। मुख्य विकास अधिकारी अजय कुमार गौतम ने कहा है कि शासन के निर्देश पर सुशासन सप्ताह में गांव में चौपाल लगाई जा रही है। प्रशासन गांव की ओर चला इन चौपालों में सभी योजनाओं की जानकारी लोगों को दी जाए जिससे उन्हें योजनाओं का लाभ मिल सके। इसके साथ ही समस्याओं का समाधान भी किया जाए। कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित बैठक में मुख्य विकास अधिकारी ने कहा कि चौपाल में रजिस्टर अवश्य बनाया जाए जिससे उच्चधिकारियों के आने पर उनको अवगत कराया जाए। उन्होंने कहा कि सभी संबंधित अधिकारी चौपाल में समय से उपस्थित होकर जनता की समस्याओं को सुनें एवं मौके पर इसका निस्तारण भी किया जाए। चौपाल में बैनर लगाया जाए। चौपाल में जनता की सभी समस्याओं को सुना जाए। सभी योजनाओं के बारे में उन्हें जागरूक भी किया जाए।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से ए...