हाजीपुर, जून 17 -- महुआ, एक संवाददाता। खरीफ फसल में क्रांति लाने को लेकर कृषि कार्यालय द्वारा यहां मंगलवार को मुरादपुर में चौपाल लगाकर किसानों को मिलने वाली सरकारी लाभ की जानकारी दी गई। उन्हें बताया गया कि कौन-कौन से धान के बीच कृषि कार्यालय से दिए जा रहे हैं और इसकी प्रक्रिया क्या है। चौपाल में पहुंचे उद्यान विभाग के धीरेंद्र कुमार के साथ कृषि समन्वयक प्रकाश भूषण व अरुण कुमार ने किसानों को कृषि कार्यालय से मिलने वाली विभिन्न बीजों के बारे में जानकारी दी। उन्होंने धान के प्रभेदों के साथ मुख्यमंत्री तीव्र बीज विस्तारित योजना, कृषि यंत्रीकरण योजना, घोड़परास मारने के लिए आवेदन, मृदा जांच, उद्यान विभाग से आम, लीची, अमरूद, औषधीय पौधा मेंथा, अदरक, हल्दी के बारे में बताया गया। इसके साथ ही सिंचाई योजना से संबंधित जानकारी दी गई। आत्मा से मधुमक्खी ...