बहराइच, जून 24 -- रिसिया,संवाददाता। रिसिया ब्लाक के पटना घुसियारी में केंद्र सरकार के 11वर्ष पूरे होने पर संकल्प से सिद्धि चौपाल के मुख्य अतिथि डा आनंद गौड़ सांसद रहे,और विशिष्ट अतिथि संजय जायसवाल प्रमुख प्रतिनिधि, रण विजय सिंह जिला उपाध्यक्ष रहे।और आयोजन रमा शंकर सिंह प्रधान प्रतिनिधि ने किया। मुख्य अतिथि डा गौड़ ने कहा कि केंद्र में मोदी सरकार के11 वर्ष पूरे होने से देश संकल्प से सिद्धि की ओर बढ़ गया हैं। इन 11वर्षो के कार्यकाल को कुछ घंटो और दिनों में आकलन नहीं किया जा सकता। वैश्विक स्तर पर नए आयाम देने का कार्य किया। सांसद ने प्रधान मंत्री आवास ग्रामीण तथा आयुष्मान भारत के लाभार्थियों को चाभी तथा प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया। प्राथमिक विद्यालय के बगल में पीपल का पौध रोपड़ किया। खंड विकास अधिकारी सुरेश प्रसाद गौतम,राजेश निगम पूर्व चे...