मिर्जापुर, जून 6 -- जमालपुर,हिन्दुस्तान संवाद। क्षेत्र के चैनपुरा एवं रीवां ग्राम पंचायत में शुक्रवार को ग्राम चौपाल का आयोजन किया गया। रीवां गांव में एडीओ को-आपरेटिव विजयभान सिंह ने एवं चैनपुरा ग्राम पंचायत में एडीओ को-आपरेटिव मुकेश कुमार शर्मा ने ग्रामीणों की समस्यायों को सुनी। ग्राम चौपाल में ग्रामीणों ने प्रधानमंत्री आवास, शौचालय एवं नाली खड़ंजा बनवाए जाने समेत अन्य समास्याओं की ग्रामीणों ने झड़ी लगी दी,लेकिन अधिकारी समस्याओं को सुनने के बाद चुप्पी साध ली। चैनपुरा गांव में रामजी पारस आदि ग्रामीणों ने जाब कार्ड एवं शौचालय बनवाने की मांग उठाई। राजू बियार ग्राम सचिव दुर्गेश उपाध्याय, ग्रामप्रधान गीता देवी,विनोद कुमार, शिवाजी बियार,भोले बियार,पार्वती देवी सहित ग्रामीण रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वार...