चंदौली, अगस्त 25 -- चंदौली। सदर विकास खंड के पुरवा गांव में शनिवार की देर शाम पीडीडीयू नगर विधायक रमेश जायसवाल ने अधिवक्ता जन्मेजय सिंह के आवास पर जन चौपाल लगाईl इस दौरान ग्रामीणों की समस्याएं सुनी। साथ ही समस्याओं का निस्तारण कराने का आश्वासन दिया। इस दौरान जन्मेजय सिंह ने कहा कि गड़ई नदी पर पुल का निर्माण होने से कई गांव के लोगों का आगमन हो जाएगा। इससे लोगों को राहत मिल जाएगी। वहीं बियार बस्ती में सीसी रोड नहीं होने के कारण लोगों को आवागमन में परेशानी का सामना करना पड़ता है। इस मौके पर जिला पंचायत सदस्य दिलीप सोनकर, पकौड़ी सिंह, ओम प्रकाश सिंह, अंकित सिंह, अप्पू सिंह, धीरज सिंह आदि उपस्थित रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...