मिर्जापुर, नवम्बर 28 -- जिगना। क्षेत्र के डंगहर एवं तेलियानी ग्रामसभा में शुक्रवार को आयोजित चौपाल में गरीब तपके के लोगों ने राशनकार्ड बनवाने की मांग की। हर घर नल योजना की ध्वस्त पाइप लाइन को मरम्मत कराने की मांग भी गई । इसी तरह से नेत्रहीन दिव्यांग रजनीश तिवारी ने अंत्योदय कार्ड बनवाने की मांग की। आपूर्ति निरीक्षक अनुराग शुक्ला ने ग्राम पंचायत की खुली बैठक कर अपात्रों का नाम निरस्त करने तथा पात्रजनों के नाम का आवंटन प्रस्ताव पारित करने का आश्वासन दिया। रमेश तिवारी,जय कुमार मिश्रा ने दो वर्षों से नल में पानी नहीं आने का मुद्दा उठाया। प्रधान सुनीता सिंह ने अध्यक्षता की। मनरेगा उपायुक्त सुशांत कुमार ने सघन मतदाता पुनरीक्षण कार्य में लगे कर्मियों से प्रगति की जानकारी ली। 60 प्रतिशत कार्य पूरा होने पर संतोष जताया। साथ ही पंचायत भवन का निरीक्ष...