बलिया, नवम्बर 21 -- बलिया, संवाददाता। जिले के विभिन्न पंचायतों में शुक्रवार को ग्राम चौपाल का आयोजन हुआ। इस क्रम में बघऊच पंचायत में आयोजित ग्राम चौपाल में ग्रामीणों ने पेयजल, स्वास्थ्य, पेंशन, आवास, राशन, सड़क मरम्मत, प्रमाण पत्रों सहित विभिन्न जनसामान्य से जुड़े मुद्दे अधिकारियों के समक्ष रखे। अधिकारियों ने सभी समस्याओं को गंभीरता से सुनते हुए संबंधित विभागों को तत्काल कार्रवाई के निर्देश दिया गया। चौपाल में ग्रामीणों को आयुष्मान भारत, उज्ज्वला योजना, प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि, स्वच्छ भारत मिशन, वृद्धावस्था पेंशन, जनधन योजना आदि कई सरकारी योजनाओं की जानकारी दी गई तथा इससे लाभ प्राप्त करने की प्रक्रियाओं को भी विस्तार से समझाया गया। चौपाल में प्रशासन और ग्रामीण जनता के बीच सीधा संवाद स्थापित हुआ। इस मौके पर जिला प्रोबेशन अधिकारी डॉ....