सिद्धार्थ, नवम्बर 13 -- मिश्रौलिया, हिन्दुस्तान संवाद। मिश्रौलिया थाने की मिशन शक्ति टीम ने बुधवार को गोनरा गांव में चौपाल लगाकर महिलाओं और बालिकाओं को सुरक्षा, अधिकारों व सरकारी योजनाओं की जानकारी दी। साथ ही समाज में कैसे सशक्त बने, इसका पाठ भी पढ़ाया। कार्यक्रम का नेतृत्व थानाध्यक्ष बृजेश सिंह ने किया। चौपाल में महिलाओं को मिशन शक्ति अभियान के तहत संचालित विभिन्न योजनाओं प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना, मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना, रानी लक्ष्मी बाई बाल एवं महिला सम्मान कोष, नारी शक्ति वंदन अधिनियम, मातृ शक्ति को सम्बल, निराश्रित महिला पेंशन योजना और मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला योजना के बारे में बताया गया। टीम ने इन योजनाओं के लाभ, पात्रता और आवेदन प्रक्रिया की जानकारी भी दी, ताकि ग्रामीण महिलाएं इनका अधिकतम लाभ उठा सकें। इसके साथ ही महिल...