प्रयागराज, जून 19 -- प्रयागराज। भाजपा महानगर अध्यक्ष संजय गुप्ता के नेतृत्व में सभी शक्ति केंद्रों में मोदी सरकार के 11 वर्ष पूरे होने पर चौपाल लगाकर 70 साल से अधिक उम्र के लोगों का आयुष्मान कार्ड बनवाया गया। दलित बस्ती दरियाबाद में मंडल अध्यक्ष परमानंद ने चौपाल लगाई। जिला प्रवक्ता राजेश केसरवानी ने बताया कि कैंप के माध्यम से 70 वर्ष के ऊपर 212 वृद्धजनों का आयुष्मान कार्ड बनाया गया। इस अवसर पर अभिषेक जायसवाल, विवेक मिश्रा, सुधांशु त्रिपाठी, नीरज टंडन, हिमांशु सोनकर, रोहित भारती, जितेन जायसवाल, मालती केसरवानी, विजय मेहता, लवकुश केशरवानी आदि उपस्थित रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...