रुद्रपुर, अगस्त 24 -- पंतनगर, संवाददाता। गोविंद बल्लभ पंत कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय के प्रसार शिक्षा निदेशालय और ग्रीन टीवी चैनल के संयुक्त तत्वावधान में रविवार को किसान चौपाल का आयोजन किया गया। इस दौरान प्रगतिशील किसानों को सम्मानित भी किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ. मनमोहन सिंह चौहान ने कहा कि ग्रीन टीवी चैनल के करीब 15 लाख दर्शक हैं। इस माध्यम से विश्वविद्यालय की गतिविधियां, उपलब्धियां और किसान उपयोगी तकनीकें अधिक से अधिक लोगों तक पहुंच सकेंगी। उन्होंने आशा व्यक्त की कि इस साझेदारी से किसानों को आधुनिक कृषि पद्धतियों की जानकारी आसानी से मिल सकेगी। चौपाल के दौरान प्रगतिशील किसानों को सम्मानित किया गया। कुलपति ने कहा कि किसानों की सक्रिय भागीदारी से कृषि विकास की दिशा में ठोस परिवर्तन संभव ...