कन्नौज, नवम्बर 21 -- छिबरामऊ, संवाददाता। विकास खंड क्षेत्र की दो ग्राम पंचायतों में चौपाल का आयोजन किया गया। जहां सबसे ज्यादा पेंशन और नाली निर्माण की शिकायतों का मुद्दा उठाया। इस दौरान ग्रामीणों को समस्याओं के शीघ्र निराकरण कराए जाने का आश्वासन दिया गया। विकास खंड क्षेत्र की ग्राम पंचायत मुडिय़ा में आयोजित हुई चौपाल में पहुंचे खंड विकास अधिकारी दीपांकर आर्य ने ग्रामीणों की समस्याओं को सुना। इस दौरान कई ग्रामीणों ने पेंशन न मिलने की समस्याओं को रखा। इसके साथ ही कई ग्रामीणों ने नाली निर्माण की समस्या को भी उठाया। वहीं एक ग्रामीणों ने शौचालय दिलाए जाने की मांग की। ऐसे में बीडीओ ने आश्वासन दिया कि उनकी समस्याओं का शीघ्र निराकरण कराया जाएगा। वहीं चौपाल के दौरान दो गर्भवतियों की गोदभराई की रस्म अदायगी भी कराई गई। उधर, ग्राम पंचायत सदरपुर द्वारि...