हमीरपुर, जनवरी 16 -- बिवांर, संवाददाता।थानाक्षेत्र के करगांव गांव में शुक्रवार की दोपहर दो बजे के आसपास गांव की चौपाल में पंचायत सदस्य कोटेदार की सचिव से सीसी सड़क का ब्योरा मांगने को लेकर विवाद के बाद हाथापाई हो गई। दोनों एक-दूसरे से लिपट पड़े। मारपीट का वीडियो भी सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है, जिसकी आपका अपना अखबार हिन्दुस्तान पुष्टि नहीं करता है। मौके पर यूपी 112 पुलिस भी पहुंची। लेकिन तब तक पंचायत सदस्य अपने साथी के साथ भाग निकला। करगांव गांव निवासी अजीत कुमार गांव पंचायत में सचिव के पद पर तैनात है। शुक्रवार को गांव में बने पंचायत कार्यालय में गांव के विकास से संबंधित चौपाल चल रही थी। चौपाल में आंगनबाड़ी कार्यकत्री के साथ पंचायत सदस्य विजय, एक अन्य सदस्य और गांव का कोटेदार रामलखन भी मौजूद थे। अजीत कुमार ने बताया कि रामलखन बैठक में उसके...