सिद्धार्थ, अगस्त 15 -- सिद्धार्थनगर। प्रदेश सरकार की महत्वाकांक्षी पर ब्लॉक वन क्रॉप योजना के तहत जनपद में किसान गोष्ठी/चौपालों का आयोजन किया गया। इसमें उस्का बाजार क्षेत्र के ग्राम पंचायत महरिया एवं सजनापार, जोगिया के महुआ, गोहना गोसगाई व हरैया, नौगढ़ के थरौली में किसानों को योजनाओं की जानकारी दी गई। यह जानकारी जिला उद्यान अधिाकरी नन्हें लाल वर्मा ने दी। उन्होंने बताया कि चौपालन में केंद्र एवं राज्य सरकार द्वारा संचालित विभिन्न योजनाओं जैसे एकीकृत बागवानी विकास मिशन योजना, प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना, प्रधानमंत्री सूक्ष्म खाद्य उद्योग योजना आदि के बारे में विस्तार से चर्चा की। किसानों को 2025-26 में उपलब्ध कराए जाने वाले फलों, सब्जियों और अन्य फसलों की किस्मों एवं लक्ष्यों की जानकारी दी गई, जिनमें आम, केला टिश्यू कल्चर, स्ट्रॉबेरी, ड्...