मुजफ्फरपुर, जून 21 -- मीनापुर, हिन्दुस्तान संवाददाता। मकसुदपुर पंचायत भवन के सभागार में शनिवार को कृषि जन कल्याण चौपाल का आयोजन किया गया। इस मौके पर कृषि विभाग के अधिकारियों ने किसानों को कृषि योजनाएं और तकनीकों की जानकारी दी। प्रखंड सहायक तकनीकी प्रबंधक शालीन झा ने कहा कि इस योजना के तहत किसानों को मुफ्त प्रशिक्षण दिया जाना है। इसमें किसानों को उन्नत बीज, सिंचाई की तकनीक और फसल प्रबंधन की जानकारी दी जाती है। चौपाल को कृषि समन्वयक धीरेंद्र कुमार और प्रखंड उद्यान पदाधिकारी सुभाष कुमार ने संबोधित किया। मुखिया वरुण कुमार की अध्यक्षता में मौके पर जिला पार्षद हिमांशु कुमार, सरपंच दशरथ साह, किसान सलाहकार ब्रजमोहन कुमार और पंचायत सचिव पंकज कुमार मौजूद थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...