संभल, मई 10 -- ब्लॉक क्षेत्र के मिठनपुर गांव में आयोजित ग्राम चौपाल कार्यक्रम के दौरान जिला पंचायत राज अधिकारी उपेंद्र कुमार पाण्डेय ने जन समस्याएं सुनीं और मौके पर मौजूद अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। चौपाल में ग्रामवासियों द्वारा कई मुद्दे उठाए गए, जिनमें आरआरसी केंद्र की निष्क्रियता और विद्यालय में कायाकल्प योजना के तहत अधूरे कार्य प्रमुख रहे। नीरेश कुमार मोर्या ने ग्राम प्रधान लड़ैती देवी पर आईजीआरएस पोर्टल के माध्यम से खड़ंजे की ईंटें गायब करने का आरोप लगाया, लेकिन डीपीआरओ द्वारा साक्ष्य मांगे जाने पर वह कोई प्रमाण प्रस्तुत नहीं कर सका। डीपीआरओ पाण्डेय ने स्पष्ट किया कि बिना ठोस साक्ष्यों के कोई कार्रवाई नहीं की जा सकती और शिकायतकर्ता से उचित प्रमाण प्रस्तुत करने को कहा। चौपाल में उपस्थित ग्रामीणों ने आरआरसी केंद्र के बंद रहन...