लखीमपुरखीरी, मई 23 -- जिला विकास अधिकारी दिनकर विद्यार्थी ने शुक्रवार को धौरहरा ब्लॉक की ग्राम पंचायत ऊचगांव पहुंचकर यहां चौपाल में लोगों की शिकायतें सुनीं। बीडीओ सुमित कुमार सिंह ने बताया कि गांव वालों की शिकायतें डीडीओ ने सुनी। इसके अलावा डीडीओ ने सरकार से चलाई जा रही योजनाओं की जानकारी दी। उन्होंने प्रधानमंत्री आवास ग्रामीण, मनरेगा, निराश्रित महिला पेंशन, वृद्धावस्था पेंशन, राशनकार्ड, सड़कों के रखरखाव व साफ सफाई, जल निकासी, प्राथमिक शिक्षा व स्कूलों का रखरखाव आदि की समीक्षा की। आंगनवाड़ी, सामुदायिक शौचालय, पेयजल, पंचायत भवन के बारे में जानकारी साझा करते हुए निरीक्षण किया गया। इस दौरान सहायक विकास अधिकारी आलोक शुक्ला, सचिव ग्राम पंचायत राममिलन, प्रधान हरीशंकर सहित ग्रामीण मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर...