महाराजगंज, नवम्बर 16 -- महराजगंज, वरिष्ठ संवाददाता। मिठौरा ब्लाक के ग्राम खोस्टा में शनिवार को चौपाल लगी। इसमें डीएम संतोष कुमार शर्मा ने लोगों की समस्याएं सुनीं। विकास कार्यों का स्थलीय सत्यापन करने के साथ समीक्षा भी की। उन्होंने बताया कि निर्वाचन आयोग द्वारा विशेष मतदाता पुनरीक्षण कार्यक्रम संचालित किया जा रहा है। बीएलओ द्वारा घर-घर जाकर फार्म 6, 7 व 8 उपलब्ध कराए जा रहे हैं, जिनको भरकर समय पर बीएलओ के पास जमा करना अत्यंत आवश्यक है। आश्वस्त किया कि यह प्रक्रिया पूरी तरह पारदर्शी है और इससे सटीक एवं शुद्ध मतदाता सूची तैयार की जा सकेगी। पराली जलाने की समस्या पर गंभीर चिंता व्यक्त करते हुए कहा कि पराली जलाने से खेत की मिट्टी और पर्यावरण को गंभीर नुकसान पहुंचता है। पराली जलाना दंडनीय अपराध है। इस पर 50,000 तक का जुर्माना तथा अन्य कार्यवाही ...