गया, जनवरी 10 -- फतेहपुर उप डाकघर के अंतर्गत केतरा शाखा डाकघर परिसर में डाक चौपाल सह महामेला का आयोजन किया गया। वरीय डाक अधीक्षक के मार्गदर्शन में आयोजित चौपाल में लोगों को डाक विभाग द्वारा संचालित विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं और सेवाओं की जानकारी दी गई। कार्यक्रम में उपस्थित रहे वरीय डाक अधीक्षक अंशुमान और डाक निरीक्षक शशिकांत ने ग्रामीणों को डाक विभाग की बचत और बीमा से जुड़ी योजनाओं के बारे में बताया। उन्होंने बताया कि डाक बचत खाता सुरक्षित निवेश का बेहतर माध्यम है। सुकन्या समृद्धि योजना बालिकाओं के उज्ज्वल भविष्य के लिए लाभकारी योजना है। इसके अलावा डाक जीवन बीमा, ग्रामीण डाक जीवन बीमा और इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंक के माध्यम से मिलने वाली बैंकिंग सुविधाओं की भी जानकारी दी गई। डाक चौपाल के दौरान ग्रामीणों को डाक विभाग से जुड़कर अधिक से अधि...