सिद्धार्थ, नवम्बर 21 -- भनवापुर। भनवापुर ब्लाक क्षेत्र के सिरसिया गांव में शुक्रवार को ग्राम चौपाल का आयोजन किया गया, जिसमें खंड विकास अधिकारी बिनोद मणि त्रिपाठी ने ग्रामीणों की समस्याएं सुनीं। चौपाल में बीडीओ ने ग्रामीणों को एसआईआर के बारे में जानकारी दी और पराली न जलाने की सलाह देते हुए वैकल्पिक उपाय अपनाने को कहा। चौपाल के दौरान वृद्धा, विधवा एवं दिव्यांग पेंशन से संबंधित मामलों पर विस्तृत चर्चा हुई। चौपाल में कृषि, बेसिक शिक्षा, लघु सिंचाई, बाल विकास, बिजली और स्वास्थ्य विभाग के जिम्मेदारों की अनुपस्थिति ग्रामीणों में नाराजगी का कारण बनी।इस दौरान ग्राम प्रधान शिवरतन अग्रहरि, सचिव‌ विवेक कुशवाहा, सुदामा यादव, कल्लू, रामलाल, गोपाल, दयाराम, महंगी, महबूब, रफीक, राम किशोर आदि मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट स...