मिर्जापुर, नवम्बर 8 -- जिगना। क्षेत्र के देवरी गाँव में शुक्रवार को पंचायत भवन में आयोजित चौपाल में जन समस्याओं को लेकर ग्रामवासी मुखर रहे। कर्णावती नदी के मुहाने पर बसे देवरी गाँव की आबादी कमोबेश तीन हजार है। एक स्वर से ग्रामीणों ने बाढ़ के दौरान साल दर दर साल गहराते कटान से बस्तियों के नदी में समाहित होने को लेकर गंभीर चिंता जताई। ग्रामीणों ने मुख्य सड़क से गाँव के दक्षिणी छोर तक लगभग डेढ़ किलोमीटर लंबी स्टोन पीचिंग दीवार बनाए जाने के मांग रखी। चौपाल में उपस्थित हर किसी ने मांग का समर्थन किया। ग्रामीणों ने बताया कि कटान रोकने की मांग अनसुना किया गया तो वह दिन दूर नहीं जब मुख्य सड़क से बस्तियों को जोड़ने वाला संपर्क मार्ग नदी की धारा में विलीन हो जाएगा। प्रभारी एडीओ पंचायत एवं सेक्रेटरी बृजेश सिंह ने स्टोन पीचिंग दीवार निर्माण का प्रस्ता...