मिर्जापुर, जुलाई 18 -- जमालपुर, हिन्दुस्तान संवाद। क्षेत्र के ग्राम पंचायत सहिजनी कला एवं सिकंदरपुर में शुक्रवार को आयोजित ग्राम चौपाल में बीओपीआरडी सरिता बैश ने ग्रामीणों की समस्याएं सुनीं। उन्होंने कहाकि मामले की जांच कराके समस्याओं का समाधान किया जाएगा। क्षेत्र के सहिजनी कला गांव में आयोजित चौपाल में भोला प्रसाद ने प्रधानमंत्री सम्मान निधि योजना के तहत धन न मिलने की शिकायत की। बताया कि काफी दिनों से रूका हुआ है। राजपति, मुराही देवी, रामजी एवं रामदुलारे ने प्रधानमंत्री आवास दिए जाने एवं विजयी ने शौचालय बनवाए जाने की मांग की। बीओ पीआरडी ने पीएम सूर्यघर योजना एवं फेमिली आईडी के बारे में जानकारी देकर ग्रामीणों को जागरूक किए। कहाकि ग्रामीणों की मांगों को उच्चाधिकारियों तक पहुंचा कर समाधान कराया जाएगा। इस दौरान ग्राम सचिव रोहित सिंह, ग्राम प...