मिर्जापुर, फरवरी 15 -- जमालपुर,हिन्दुस्तान संवाद। क्षेत्र के मदनपुरा एवं बिशेषरपुर माफी गांव में ग्राम चौपाल का आयोजन किया गया। एडीओ आईएसबी मुकेश कुमार शर्मा ने ग्रामीणों की समस्याओं को सुनकर निराकरण का आश्वासन दिए। एडीओ आईएसबी ने चौपाल में मातहतों को ग्रामीणों का प्राथमिकता से फेमिली आईडी बनवाने एवं प्रधानमंत्री आवास प्लस की सूची के सर्वे कार्य में तेजी लाने के लिए निर्देशित किया। युवा बेरोजगारों को मुख्यमंत्री युवा उद्यमी योजना के बारे में जानकारी दी गई। इस दौरान ग्राम सचिव कमलेश पाल एवं बृजबिहारी यादव और ग्राम प्रधान मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...