हमीरपुर, नवम्बर 29 -- कुरारा, संवाददाता। विकासक्षेत्र के झलोखर व जल्ला गांव में ग्राम चौपाल का आयोजन किया गया। चौपाल में आई शिकायतों का खंड विकास अधिकारी ने निस्तारण किया। झलोखर गांव में बीडीओ शिवनारायण कश्यप की मौजूदगी में ग्राम चौपाल का आयोजन किया गया। ग्राम प्रधान गायत्री शिवहरे ने ग्राम सचिवालय में शौचालय निर्माण की मांग की। कन्या प्राथमिक विद्यालय की प्रधानाध्यापक रिजवाना यास्मीन ने कहा कि दो कमरों में विद्यालय संचालित हो रहा है। इन्हीं में ऑफिस, कक्षा व किचिन बनाए है। 132 छात्राएं पंजीकृत है। जिससे परेशानी का सामना करना पड़ता है। आंगनवाड़ी कार्यकत्रियों ने बताया कि केंद्र में गैस सिलेंडर न होने से भोजन नहीं बन पा रहा है। ग्रामीणों ने आवास व सफाई व्यवस्था की शिक़ायत की। जल्ला गांव में ग्राम प्रधान संतोष सिंह व सचिव ओमप्रकाश ने लोगो की स...