बाराबंकी, जनवरी 31 -- देवा शरीफ। रसूलपुर किदवई में हुई ग्राम चौपाल में बीडीओ नेहा शर्मा ने ग्रामीणों की समस्याएं सुनीं और अनका समाधान किया। इस दौरान उन्होंने ग्राम विकास अधिकारी सपना श्रीवास्तव को निर्देश दिया कि प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत सभी पात्र लोगों का चयन शीघ्र करवाएं। इस मौके पर एडीओ अवध बिहारी आदि मौजूद थे। निन्दूरा संवाद के अनुसार क्षेत्र की ग्रामपंचायत मल्लावां व ग्राम ओदार में ग्राम चौपाल का आयोजन किया ग्राम ओदार में दो शिकायत आई। दोनों का मौके पर ही निस्तारण किया गया। इस मौके पर एडीओ पंचायत अनील कुमार सिंह, सचिव महमूद अहमद अंसारी, पूजा सिंह, ग्राम प्रधान चंद्रशेखर यादव आदि मौजूद थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...