महोबा, नवम्बर 14 -- कुलपहाड़, संवाददाता। ग्राम चौपाल में ग्रामीणों की समस्याओं को सुनकर जिलाधिकारी ने निस्तारण कराने के निर्देश दिए। लंबित हदबंदी के मामलों का समय से निस्तारण कराने के निर्देश दिए गए। गुरुवार को जिलाधिकारी गजल भारद्वाज ने अधिकारियों के साथ लाडपुर गांव में चौपाल लगाकर ग्रामीणों की समस्याओं को सुना। डीएम ने किसानों से फार्मर रजिस्ट्री कराने की अपील करते हुए कहा कि फार्मर रजिस्ट्री के लिए लेखपाल, कृषि विभाग के कर्मचारियों, जन सेवा केंद्र पर संपर्क कर किसान फार्मर रजिस्ट्री के लिए आवेदन कर दें। जिला पंचायत राजअधिकारी चंद्र किशोर वर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि 15 वें वित्त से गांव के हैंडपंपों की मरम्मत कराने के साथ, आयुर्वेद अस्पताल के सीसी सड़क का निर्माण कराया गया है। गांव में 270 लोगों को सम्मान निधि का लाभ मिल रहा है। मु...