संभल, नवम्बर 15 -- गुन्नौर विकासखंड के ग्राम महहुआ हसनगंज में सीडीओ गोरखनाथ भट्ट ने बुधवार को ग्राम चौपाल आयोजित कर सरकारी योजनाओं और जनस्वास्थ्य सुविधाओं की गहन समीक्षा की। चौपाल की शुरुआत गर्भवती महिलाओं की एएनसी जांच, टीकाकरण, कुपोषित बच्चों की संख्या और पोषण कार्यक्रमों की समीक्षा से हुई। सीडीओ ने आशा व एएनएम रजिस्टरों का अवलोकन कर आवश्यक निर्देश दिए। चौपाल में आकांक्षा पोर्टल पर गांव की स्थिति की भी समीक्षा कर सुधार के निर्देश दिए गए। सीडीओ ने गांव में स्वास्थ्य जागरूकता बढ़ाने के लिए 30 वर्ष से ऊपर के लोगों में हाइपरटेंशन और डायबिटीज की जांच कराने पर प्रेरित किया। चौपाल में खंड विकास अधिकारी कमलकांत, एडीओ पंचायत सुनील, एएनएम, आशा संगिनी और ग्राम पंचायत प्रतिनिधि उपस्थित रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विस...