पटना, दिसम्बर 1 -- पटना सिटी में जल्ला क्षेत्र के बाहरी धवलपुरा में आयोजित किसान चौपाल में किसानों ने सूबे के नवनिर्चाचित कृषि मंत्री रामकृपाल यादव का अभिनंदन किया और उनके समक्ष समस्याओं को रखा। कृषि मंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एवं मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में कृषि विकास, किसान सुरक्षा और किसान सम्मान सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता है। उन्होंने कहा कि इस क्षेत्र की चुनौतियों से वे पहले से परिचित हैं और इनके समाधान के लिए ठोस कदम उठाए जाएंगे। जल्ला क्षेत्र की समस्याओं के स्थायी समाधान के लिए संबंधित विभागों के साथ समन्वय कर समयबद्ध कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी। मौके पर किसान आयोग के अध्यक्ष रूप नारायण मेहता, स्थानीय विधायक रत्नेश कुशवाहा सहित बड़ी संख्या में किसान और कृषि अधिकारी मौजूद थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृत...