कटिहार, नवम्बर 21 -- समेली, एक संवाददाता। रबी महाअभियान 2025 के तहत समेली प्रखंड के मलहरिया पंचायत के खोटा गांव में आत्मा कटिहार की ओर से किसान चौपाल का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में कृषि विभाग की टीम ने किसानों को रबी मौसम में अपनाई जाने वाली आधुनिक तकनीकों की जानकारी दी। चौपाल में किसानों को बीज उपचार, मिट्टी जांच, सूक्ष्म पोषक तत्व, जैविक खाद, कृषि यंत्रीकरण, और किसान पंजीकरण-ई केवाईसी से संबंधित जानकारी दी गई। कृषि पदाधिकारियों ने बताया कि रबी सीजन में समय पर बीज उपचार और संतुलित खाद का उपयोग करने से उत्पादन में उल्लेखनीय बढ़ोतरी होती है।प्रखंड कृषि पदाधिकारी भानु भवेश ने कहा कि आत्मा की ओर से गांव-गांव चल रहे चौपाल का उद्देश्य किसानों तक तकनीकी सलाह पहुंचाना है, ताकि वे कम लागत में अधिक उत्पादन हासिल कर सकें। मौके पर दर्जनों कृषक उपस...