कटिहार, नवम्बर 23 -- कुरसेला, निज प्रतिनिधि किसानों को खेती की तकनीकी जानकारी और सरकारी योजनाओं से जोड़ने के उद्देश्य से शनिवार को ई किसान भवन में किसान चौपाल का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में क्षेत्र के दर्जनों किसानों ने भाग लिया। चौपाल में कृषि विभाग के अधिकारियों ने फसल विविधीकरण, मिट्टी स्वास्थ्य प्रबंधन, कीट नियंत्रण, उन्नत बीजों का उपयोग तथा मौसम आधारित खेती जैसे महत्वपूर्ण विषयों पर विस्तृत जानकारी दी। साथ ही किसानों को विभिन्न कृषि योजनाओं, सब्सिडी और प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि सहित अन्य लाभकारी कार्यक्रमों का लाभ लेने के तरीकों से अवगत कराया गया। किसान सलाहकार मांगन कुमार यादव ने बताया कि चौपाल के माध्यम से किसानों को वैज्ञानिक तकनीक अपनाने और डिजिटल प्लेटफॉर्म से जुड़ने के लिए प्रोत्साहित किया जा रहा है, जिससे खेती अधिक लाभक...