सीतामढ़ी, फरवरी 16 -- पिपराही, एसं.। प्रखंड मुख्यालय में सहकारिता विभाग द्वारा किसान सहकारी चौपाल का आयोजन किया गया। संस्कार फाउंडेशन के माध्यम से नुक्कड़ नाटक प्रस्तुत किया गया। नाटक के माध्यम से लोगों को पैक्स के तहत मिलने वाली सुविधा की जानकारी दी गई। नुक्कड़ नाटक के जरिए आम लोगों को जागरूक किया जा रहा है। प्रखंड के मेसौढा, कुअमा तथा मोहनपुर पैक्स के लोगों को धान विक्रय करने,फसल क्षति पर मिलने वाले अनुदान, खेती करने के लिए मशीन,हरित कृषि संयंत्र की सुविधा, सहकारी बैंक से लोन सुविधा की जानकारी दी जा रही है। कलाकारों में नितेश कुमार अस्थाना, नंदलाल राम, सतीश ठाकुर, अंबिका सिंह यादव, विकास कुमार, चन्दन कुमार,चांदनी कुमारी, अंशु सहित अन्य कलाकारों ने नुक्कड़ नाटक प्रस्तुत किया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वा...