एटा, सितम्बर 15 -- अलीगंज। ग्राम पंचायत दाऊदगंज में ग्राम चौपाल लगाकर एसडीएम ने ग्रामीणों की समस्याएं सुनी और उनके समाधान को एसडीएम ने निर्देश दिए। जलभराव की समस्या को देखते हुए बनाए जा रहे नाले का भौतिक निरीक्षण किया तथा संबंधित को कार्य गुणवत्तापूर्ण जल्द से जल्द पूर्ण कराने के लिए निर्देश दिए। अलीगंज क्षेत्र के दाऊदगंज में ग्राम चौपाल के दौरान ग्रामीणों ने एसडीएम जगमोहन गुप्ता के सामने कई समस्याएं रखी। इनमें से प्रमुख विद्युत आपूर्ति, जलभराव जैसी कई समस्याएं रही। एसडीएम ने कहा कि ग्रामीण क्षेत्र की प्रत्येक समस्या के समाधान के लिए प्रशासन कार्य कर रहा है। ग्राम सभा की जमीनों से अवैध कब्जे और अतिक्रमण को हटाया जा रहा है। इसके अलावा ड्रोन के जरिए आबादी का सर्वे किया जा रहा है। इससे जमीनी विवाद कम हो सके। इस दौरान ग्रामीणों ने एसडीएम को ब...