मिर्जापुर, सितम्बर 27 -- जमालपुर, हिन्दुस्तान संवाद। क्षेत्र के चौकियां एवं डवंक गांव में शुक्रवार को ग्राम चौपाल का आयोजन किया गया। चौकियां गांव में एडीओ कोआपरेटिव विजयभान सिंह ने एवं डवक में बीओ पीआरडी सरिता बैस ने ग्रामीणों की समस्यायों को सुनी। डवंक में आयोजित चौपाल में रामाश्रय एवं कौशल ने आवास, ललित ने वृद्धा पेंशन एवं रामनाथी ने आवास एवं शौचालय बनवाने की मांग किया। चौकियां में आयोजित चौपाल में कपिल मुनि सिंह एवं पलक सिंह ने आवास बनवाने की मांग किया। एडीओ कोऑपरेटिव ने बी पैक्स सदस्यता महाअभियान, फेमिली आईडी एवं फार्मर रजिस्ट्री के बारे में जानकारी देकर जागरूक किया। इस मौके पर ग्राम प्रधान दिनेश सियार सहित तमाम ग्रामीण उपस्थित रहें।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...