मिर्जापुर, जनवरी 16 -- जिगना। क्षेत्र के भिलौरा गांव में शुक्रवार को पंचायत भवन पर आयोजित गांव की समस्या- गांव में समाधान चौपाल में जल जीवन मिशन, सिंचाई, कृषि व राजस्व विभाग के कर्मचारी अनुपस्थित रहे। नोडल अधिकारी उपायुक्त स्वत: रोजगार रमाशंकर सिंह ने कहा कि अनुपस्थित विभागों के अधिकारियों से स्पष्टीकरण मांगा है। नोडल अधिकारी ने बताया कि सरकारी योजनाओं का लाभ लेने के लिए फेमिली आईडी अनिवार्य है। राशनकार्ड की मांग करने वालों को बताया कि आधार कार्ड, बैंक पासबुक, आय प्रमाण पत्र व फोटो के साथ आनलाइन आवेदन करें। कोटेदार को निर्देशित किए कि अपात्रों का राशनकार्ड निरस्त कर पात्र परिवारों के नाम राशन कार्ड बनाए। वहीं 70 वर्ष की अर्हता पूरी कर चुके वृद्धजनों का आयुष्मान कार्ड शीघ्र ही बनवाने की हिदायत दी। गांव चौपाल की अध्यक्षता ग्राम प्रधान रमेश ...