कन्नौज, सितम्बर 13 -- तालग्राम, संवाददाता। ग्राम पंचायत रोहली में शुक्रवार को बीडीओ उमाशंकर साहू की अध्यक्षता में पंचायत भवन में ग्राम चौपाल का अयोजन किया गया। आयोजित ग्राम चौपाल में ग्रामीणों ने अपनी रोज़मर्रा की समस्याएं खुलकर अधिकारियों के सामने रखीं। इस दौरान बिजली, पेयजल, नालियों की सफ़ाई, सड़क, आवास, पेंशन जैसे कई मुद्दे सामने आए। रोहली गांव के रामलाल प्रजापति ने मंदिर परिसर में लाइट व आने वाले श्रद्धालुओं के लिए एक वाटर कूलर की मांग रखी। गांव के इंद्रभान सिंह ने गांव में सड़क निर्माण की मांग उठाई। वहीं गांव की महिलाओं ने पेयजल की समस्या उठाते हुए कहा कि गांव के अधिकतर हैंडपंप खराब पड़े हैं। उन नलों का रिबोर कराया जाए। जिससे पेयजल समस्या से निजात मिल सके। चौपाल में मौजूद अधिकारियों और पंचायत प्रतिनिधियों ने ग्रामीणों की बात ध्यान से सु...