प्रतापगढ़ - कुंडा, अक्टूबर 12 -- गौरा, हिन्दुस्तान संवाद। फतनपुर थाना में गठित मिशन शक्ति टीम ने कौलापुर गांव में टीम प्रभारी उपनिरीक्षक रेखा देवी के नेतृत्व में चौपाल का कार्यक्रम ग्राम प्रधान मीरा यादव के अध्यक्षता में हुआ। चौपाल में उपस्थित महिलाओं को नारी सुरक्षा, सम्मान, स्वावलंबन के बारे में जानकारी दी गई। वहीं सुरक्षा से संबंधित सरकार की ओर से चलाए जा रहे वूमेन पावर लाइन 1090 ,महिला हेल्पलाइन 181, मुख्यमंत्री हेल्पलाइन 1076, पुलिस हेल्पलाइन 112, चाइल्ड हेल्पलाइन 1098, स्वास्थ्य सेवा 102/108, साइबर हेल्पलाइन 1930 आदि नंबरों की जानकारी दी गई। इस दौरान महिला कांस्टेबल मीना, ज्योति, कांस्टेबल राम प्रताप के अलावा गांव की महिलाएं शामिल रहीं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...