आजमगढ़, जून 18 -- सगड़ी, हिन्दुस्तान संवाद। स्थानीय विधानसभा क्षेत्र में भाजपा की ओर से चलाए जा रहे विकसित भारत का अमृतकाल सेवा सुशासन गरीब कल्याण के 11 वर्ष कार्यक्रम के तहत पार्टी के नेताओं ने क्षेत्र की जनता को केंद्र सरकार की उपलब्धियां गिनाईं। भाजपा द्वारा चलाए जा रहे तीन दिवसीय विकसित भारत 'पंचायत चौपाल का बुधवार को अंतिम दिन रहा। अजमतगढ़ मंडल के कुल 16 शक्ति केंद्र महुला, कांखभार, पिपरी, बालीपुर, मोहम्मदपुर, लाटघाट, जमसर, जमीन हरखोरी, पुरुषोत्तमपुर कैथौली, मसोना, अजमतगढ़, छपरा सुलतानपुर, कंजरा दिलशादपुर, चायेंपुर, नरहन, भरौली आदि जगहों पर पंचायत चौपाल का आयोजन किया गया। मंडल अध्यक्ष मनोज कुमार श्रीवास्तव ने कहा कि हम बचपन से सुनते आ रहे हैं कि भारत विकासशील देशों में अग्रणी है। कब तक हम विकासशील देश में अग्रणी रहेंगे। इस कार्यक्रम में...