बागपत, अप्रैल 30 -- ग्राम लोयन के ग्रामीणों ने हरिजन चौपाल के निर्माण में अनियमितताओं को लेकर डीएम से कार्यवाही की मांग की है। मंगलवार को कलेक्ट्रेट पहुंचे ग्रामीणों का कहना है कि सांसद कोटे से वर्ष 2023-24 में चौपाल का निर्माण कार्य शुरू हुआ था, जो बीडीओ बड़ौत की देखरेख में जेई और ठेकेदार द्वारा कराया जा रहा है। आरोप है कि ठेकेदार ने पहले से बने गेट, हॉल, चार कमरे और लैट्रीन-बाथरूम को तुड़वा दिया और चौपाल की आठ लकड़ी की सतीरी भी बेच दी। ठेकेदार ने वादा किया था कि पुरानी ईंटों से निर्माण कराने पर वह फिर से सभी सुविधाएं बनवाएगा और बेची गई सतीरी के पैसे देगा, लेकिन अब वह अपनी मनमर्जी से अधूरा निर्माण कर रहा है। आरोप है कि विरोध करने पर ठेकेदार ग्रामीणों को धमकाता है। ग्रामीणों ने डीएम से मांग की है कि जांच कर अधूरे कार्य को पूरा कराया जाए।

हि...