चंदौली, नवम्बर 29 -- नौगढ़, हिन्दुस्तान संवाद। क्षेत्र के कंपोजिट विद्यालय बैरगाढ़ और प्राथमिक विद्यालय लक्ष्मणपुर में शुक्रवार को प्रशासन आपके द्वार जन चौपाल का आयोजन किया गया। किया गया। इस दौरान जनचौपाल में पहुंचे ग्रामीणों ने अपनी समस्याओं से विभागीय अधिकारियों को अवगत कराया। अधिकारियों ने ग्रामीणों की समस्याओं को दूर कराने का आश्वासन दिया। अंत में तीन बच्चों का अन्नप्राशन और चार महिलाओं की गोंद भराई हुई। शासन के निर्देश पर ग्रामीण क्षेत्रों में प्रशासन आपके द्वार जन चौपाल का आयोजन किया जा रहा है। ताकि ग्रामीण क्षेत्र के समस्याओं को दूर किया जा सकें। इसके लिए क्रमवार विभागीय अधिकारियों का निर्धारित जगहों पर आयोजन को लेकर निर्देश दिया गया है। इसी क्रम में शुक्रवार को क्षेत्र के कंपोजिट विद्यालय बैरगाढ़ में एडीओ कोआपरेटिव सुधीर कुमार और ...